
सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति (फोटो-IANS)
Vice President Swearing-In Ceremony Today: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में सीपी राधाकृष्णन (C.P. Radhakrishnan) को उपराष्ट्रपति पद की शपथ (Vice President Swearing-In Ceremony) दिलाई। सीपी राधाकृष्णन भारत 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था।
राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। राधाकृष्णन संविधान की शपथ लेने के बाद राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को सिर्फ 300 वोट मिले। चुनाव में राधाकृष्णन को भारी मतों से जीत मिली। माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंगी भी हुई। इंडिया ब्लॉक के 10 से अधिक सांसदों ने सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया। इस पर सियासत भी खूब गरमाई।
Updated on:
12 Sept 2025 01:08 pm
Published on:
12 Sept 2025 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
