28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या भारत में लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज? इसी हफ्ते हो सकता है फैसला

अब भारत सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में एक अहम फैसला लेने जा रही है। इसी हफ्ते सरकार यह तय कर सकती है कि भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कब और कैसे देनी है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Nov 23, 2021

india may take decision corona vaccine booster dose children vaccine

india may take decision corona vaccine booster dose children vaccine

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों कोरोना के कहर से कुछ राहत देखने को मिल रही है। बावजूद इसके सरकार कोरोना टीकाकरण पर खास ध्यान दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने हर घर दस्तक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाएंगे। वहीं राज्य सरकार भी टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए तरह-तरह की स्कीम ला रही हैं। इसके साथ कई जगहों पर टीकाकरण को लेकर सख्ती भी देखने को मिल रही है। इसके चलते कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही राशन जैसे सुविधाएं मिल रही हैं।

इस हफ्ते हो सकती है अहम बैठक
अब भारत सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में एक अहम फैसला लेने जा रही है। दरअसल, इसी हफ्ते सरकार यह तय कर सकती है कि भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कब और कैसे देनी है। जानकारी के मुताबिक National Technical Advisory Group इसी महीने का अंत तक इस संबंध में बैठक कर सकता है, जिसमें बूस्टर डोज को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।

कई बार हो चुकी है चर्चा
बता दें कि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में बूस्टर डोज पर भी विस्तार से चर्चा होगी। इस बैठक में कोरोना की बूस्टर डोज के अलावा बच्चों के कोरोना टीकाकरण पर भी चर्चा होगी। यह दो ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा कई बार हुई है, लेकिन ना कोई डेडलाइन दी गई और ना ही आगे का रोडमैप तैयार किया गया।

बताया गया कि इस बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसके आधार पर केंद्रीय पैनल दो हफ्तों के भीतर आगे की रणनीति तैयार करेगा। जिसके तहत आगे का कार्यक्रम शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: भारत में शादियों का सीजन बढ़ा सकता है कोरोना का खतरा? सर्वे में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि दुनिया के कई देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में बूस्टर डोज पर विश्वास जताया जा रहा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देना शुरू भी कर दिया है, लेकिन अभी तक भारत में इस मुद्दे पर सिर्फ बहस देखने को मिल रही है। वहीं WHO की ओर से भी बूस्टर डोज को लेकर कोई बड़ी पहल नहीं की है।

Story Loader