26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका के टैरिफ वार से बचने के लिए भारत बना रहा रणनीति, Oman से जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

India Oman Free Trade Agreement: भारत और ओमान के बीच जल्द ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने वाला है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि समझौते के दस्तावेज का अरबी में अनुवाद हो रहा है। इसके बाद दोनों देशों के मंत्रिमंडल एक साथ इसकी मंजूरी देंगे। दोनों देशों के बीच 10 अरब डॉलर का व्यापार होता है।

2 min read
Google source verification
भारत-ओमान के बीच FTA जल्द (फोटो-IANS)

(Image: IANS)

India Oman Free Trade Agreement: अमेरिका (America) ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त से लागू है, जबकि अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा। अमेरिकी टैरिफ के कारण भारतीय निर्यातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी आयातकों ने उनके ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं। पीएम मोदी ने बीते दिनों एक सभा में कहा कि किसानों की हितों की रक्षा के लिए वह कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। दरअसल, अमेरिका, भारत पर कृषि क्षेत्र के दरवाजे खोलने के लिए दबाव डाल रहा है, लेकिन भारत सरकार किसानों के लिए हितों की रक्षा के लिए इस पर राजी नहीं है। अब भारत ने अमेरिका के टैरिफ वार से बचने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी सामने आई है कि भारत और खाड़ी देश ओमान के बीच जल्द ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो सकता है।

मुक्त व्यापार समझौता का अरबी में हो रहा अनुवाद

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि समझौते के दस्तावेज का अरबी में अनुवाद हो रहा है। इसके बाद दोनों देशों के मंत्रिमंडल एक साथ इसकी मंजूरी देंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने सैद्धांतिक तौर से समझौते का एलान और उस पर दस्तखत साथ मिलकर करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दो-तीन महीने से भी कम वक्त में यह सब हो जाएगा।

भारत-ओमान के बीच 10 अरब डॉलर का आयात

उन्होंने कहा कि इस समझौते को आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता कहा जाता है। इस पर भारत और ओमान के बीच बातचीत नवंबर 2023 में शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि CPA के तहत दोनों देश एक दूसरे के सामानों पर कस्टम शुल्क घटाएंगे या समाप्त करेंगे। द्विपक्षीय व्यापार के नियम आसान बनाएंगे और निवेश को बढ़ावा देंगे।

खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में ओमान, भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। भारत ने जीसीसी के एक अन्य सदस्य, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ भी ऐसा ही एक समझौता किया है, जो मई 2022 से लागू है। जानकारी के अनुसार, भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा है। इसमें 4.06 अरब डॉलर का निर्यात और 6.55 अरब डॉलर का आयात शामिल है। भारत ओमान से पेट्रोलियम उत्पाद और यूरिया खरीदता है। यह कुल आयात का 70 फीसदी है।