राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश, जानें वजह

भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक उच्चायुक्त को औपचारिक जानकारी दे दी गई है।

2 min read
May 13, 2025

भारत ने पाकिस्तान उच्चाोयग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी पर बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने उसे देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित कर दिया है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। प्रेस विज्ञप्ति में विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अधिकारी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत था और उसकी गतिविधियां उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप नहीं थीं। 

24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का दिया आदेश

भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक उच्चायुक्त को औपचारिक जानकारी दे दी गई है।

क्या होता है ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’

पर्सोना नॉन ग्राटा का अर्थ होता है ‘अनचाहा व्यक्ति’। यह एक राजनयिक या कानूनी शब्द है, जिसका उपयोग किसी व्यक्ति को किसी देश या संगठन द्वारा अवांछित घोषित करने के लिए किया जाता है। इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को उस देश में रहने या प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और उसे देश छोड़ना पड़ सकता है।

पंजाब पुलिस को मिली सफलता

बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस को भी जासूसी गतिविधियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण नेटवर्क का खुलासा करने में सफलता मिली थी। इसको लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि एक महत्वपूर्ण सफलता में मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पहलगाम हमले का लिया बदला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं पहलगाम हमले का भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर बदला लिया। इस कार्रवाई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। हालांकि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन भारत ने इसको भी नाकाम कर दिया। भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था।

Also Read
View All

अगली खबर