17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की बड़ी सफलता: G-20 के बाद P-20 में भी संयुक्त घोषणा पत्र पर सहमति

- शांति की स्थापना, आतंकवाद का विरोध, पर्यावरण अनुकूल उत्पादन समेत कई मुद्दों पर समर्थन - लोकसभा अध्यक्ष बिरला की बड़ी सफलता

less than 1 minute read
Google source verification
भारत की बड़ी सफलता: G-20 के बाद P-20 में भी संयुक्त घोषणा पत्र पर सहमति

भारत की बड़ी सफलता: G-20 के बाद P-20 में भी संयुक्त घोषणा पत्र पर सहमति

नई दिल्ली। भारत में G-20 शिखर सम्मेलन के बाद अब P-20 में शामिल सभी देशों ने संयुक्त घोषणा पत्र पर सहमति जताई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शांति की स्थापना, आतंकवाद का विरोध, पर्यावरण अनुकूल उत्पादन समेत कई मुद्दों को शामिल कर संयुक्त घोषणा पत्र को P-20 शिखर सम्मेलन में मंजूरी दी गई। यशोभूमि में नौवें G-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (P-20) के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारियों ने सर्वसम्मति से संयुक्त वक्तव्य स्वीकार किया।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने का स्वागत

पीठासीन अधिकारियों ने भारत की प्राचीन परंपराओं के अनुरूप संसद के नए भवन के उद्घाटन पर भारत को बधाई दी। इसके अलावा लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में एक तिहाई सीटों का आरक्षण सुनिश्चित करने वाले नारी शक्ति वंदन अधिनियम का स्वागत किया गया।

इन मुद्दों पर चर्चा और सहमति

- सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की प्राप्ति में तेजी लाने

- प्रौद्योगिकीय परिवर्तन और समावेशी डिजिटल अर्थव्यवस्था

- वैश्विक आर्थिक सुधार

- भोजन और ऊर्जा सुरक्षा

- जलवायु परिवर्तन की समस्या के समाधान

- समावेशी ऊर्जा परिवर्तन

-पर्यावरण अनुकूल उत्पादन

- बहुपक्षवाद को सशक्त करने

- शांति की स्थापना व आतंकवाद का विरोध

- वैश्विक स्किल मैपिंग

- आपदा जोखिम में कमी, वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना

- सार्थक संसदीय योगदान के लिए अपने संयुक्त कार्य जारी रखना