20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Canada Issue: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विदेशी मीडिया पर जमकर बोला हमला, जानिए क्या कहा ?

India vs Canada Issue: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत - कनाडा विवाद के बीच विदेशी मीडिया को जमकर लताडा है। उन्होंने बीबीसी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पश्चिम मीडिया पर जमकर हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shashi Tharoor

Shashi Tharoor

भारत और कनाडा के बीच छिडी रार के बीच बीबीसी की एक रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जमकर हमला बोला है। उन्होनें अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक रिपोर्ट का लिंक साझा किया और लिखा कि विदेशी मीडिया आए दिन जो आक्षेप लगाता रहता है, इससे कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन वे दूसरे देशों का आकलन करने में बहुत तेज हैं, और अपने देशों के प्रति इतने अंधे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि बीते 25 सालों में सबसे ज्यादा हत्याएं दो प्रमुख इजराइल और अमरीका में हुई है। लेकिन क्या पश्चिम मीडिया कोई आइना दिखाया है?

रिपोर्ट्स में कही गईं ये बातें
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीबीसी की जिस रिपोर्ट का जिक्र किया है, उसमें कनाडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाने के बाद अमरीका सहित पश्चिम देशों के बयान का विश्लेषण है। रिपोर्ट के में आगे कहा गया कि पश्चिम देश यह चाहेगा कि इस विवाद का प्रभाव वैश्विक रिश्तों पर नहीं पड़े।
यह भी पढ़ें: भारत में तेज हुआ रैपर शुभ का विरोध, खालिस्तान के समर्थन का लगा आरोप