26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Canada: भारत में तेज हुआ रैपर शुभ का विरोध, खालिस्तान के समर्थन का लगा आरोप

Rapper Shubh protest: कनाडा और भारत के रिश्तों में खटास आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कनाडियन पंजाबी सिंगर शुभ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने उन पर आरोप लगाया है कि वह खालिस्तान का समर्थन करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rapper Shubh protest

Rapper Shubh

कनाडा के फेमस पंजाबी सिंगर शुभनीत उर्फ शुभ के खिलाफ भारत में विरोध शुरू हो गया है। शुभ जल्द ही मुंबई में एक शो करने वाले थे। लेकिन शो के पहले ही उनका जमकर विरोध होने लगा है। यह विरोध कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में आई खटास के बाद तेज हो गया और उनपर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया जा रहा है। शुभ ने 'Cheaques' और 'Elevated' जैसे कई फेमस गाने गाए हैं।

boAt ने तोड़ी स्पॉन्सरशिप

देश में शुभ का विरोध तेज होने के बाद भारतीय आडियो सिस्टम और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी boAt ने शो से अपनी स्पॉन्सरशिप तोड़ दी है। मंगलवार को boAt ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “ BoAt में, इनक्रेडिबल म्यूजिक कम्युनिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता गहरी है, हम सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण एक सच्चे भारतीय ब्रांड हैं। इसलिए, जब हमें कलाकार शुभ द्वारा इस साल की शुरुआत में की गई टिप्पणियों के बारे में पता चला, तो हमने दौरे से अपना प्रायोजन वापस लेने का फैसला किया। ”

कंपनी ने आगे कहा, "हम भारत में एक जीवंत संगीत संस्कृति को बढ़ावा देना जारी रखेंगे और ऐसे मंच बनाएंगे जहां उभरते कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकें।"
यह भी पढ़ें: कनाडा ही नया पाकिस्तान ! 9 अलगाववादी संगठनों को दे रखी है पनाह