3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय वायुसेना ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, घायल जवान को चार घंटे में लेह से पहुंचाया दिल्ली, वापस जोड़ दिया कटा हाथ

IAF: सेना और वायुसेना के बेहतर तालमेल से समय पर हो सका इलाज। चार घंटे में सेना के जवान को लेह से लाया गया दिल्ली। सर्जरी कर वापस जोड़ दिया कटा हुआ हाथ।

less than 1 minute read
Google source verification
Injured soldier with doctor after surgery

सर्जरी के बाद डॉक्टर के साथ घायल जवान

IAF: लद्दाख में सेना के एक जवान का हाथ मशीन चलाते हुए कट गया। उसे भारतीय वायुसेना के विमान सी-130जे से रात को दिल्ली लाया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यहां सेना के रिसर्च रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में आपात सर्जरी कर उसके कटे हाथ को वापस जोड़ दिया गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि यह घटना बुधवार की है। घायल जवान को पहले लेह एयरपोर्ट और वहां से सुपर हरक्यूलस विमान से दिल्ली में पालम वायुसेना स्टेशन लाया गया। लेह एयरपोर्ट से दिल्ली लाने में करीब चार घंटे लगे। सेना और वायुसेना के बीच बेहतर तालमेल से घायल जवान का हाथ वापस जोडऩे की सर्जरी समय पर की जा सकी। वायुसेना ने एक्स पर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीज की तस्वीर पोस्ट की।

उड़ान में नाइट विजन चश्मों का इस्तेमाल

वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि मरीज को विमान से अंधेरे में लाया गया, इसलिए अंधेरे में देखने में सक्षम (नाइट विजन) चश्मों का इस्तेमाल किया गया। वायुसेना ने पोस्ट में लिखा, लद्दाख सेक्टर से दिल्ली लाने से घायल जवान को समय पर चिकित्सीय उपचार मिला। सफल सर्जरी के बाद जवान स्वस्थ हो रहा है।

सूडान का अभियान

भारतीय वायुसेना ने अप्रेल 2023 में संघर्ष के बीच सूडान से लोगों को लाने के लिए चलाए अभियान के दौरान सी-130जे विमान का इस्तेमाल किया था। उसके चालक दल के सदस्यों ने भी घने अंधेरे के कारण नाइट विजन चश्मों का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी को सुनने चार किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे घाटी के लोग, महिलाओं में दिखा उत्साह