28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Terrorist Killed In Kashmir: भारतीय सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, उरी में कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश

3 Terrorist Killed In Kashmir: उरी में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन पाकिस्तानी आतंकी जो भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे उन्हें सेना ने मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोट बरामद हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
ia.jpg

3 Terrorist Killed In Kashmir: भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकी मर गिराए हैं। ये आतंकी उरी सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने इन आतंकियों के पास से हथियार गोला बारूद बरामद किया है। सबसे बड़ी बात है कि उनके पास से 5 किलो का एक IED बरामद किया गया है। भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर आतंकियों लका साथ दे रही थी।

पीर पंजाल सेक्टर के कमांडर ब्रिगेडियर PMS ढिल्लों ने बताया कि आज सवा नौ बजे यह ऑपरेशन शुरू हुई थी और 8 घंटे तक चली। इस कार्रवाई में दो आतंकियों के शव भारतीय सीमा में बरामद किए गये हैं। जबकि एक की मौत पाकिस्तानी सीमा में हुई है। कल बारामूला पुलिस और सेना की आठवीं राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी अभियान के दौरान सीमांत इलाके उरी से दो जिंदा आतंवादियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आतंकियों के पास से 02 पिस्तौल, 05 हैंड ग्रेनेड और अन्य सामान बरामद किया गया था।


गौरतलब है कि इसी उरी में 18 सितंबर 2016 को हमला हुआ था। इसी दिन सुबह साढ़े पांच बजे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उरी में स्थित भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला कर दिया था। इस हमले में हमारे 19 शूरवीर शहीद हो गए और बड़ी संख्या में जवान घायल हो गए थे। मुख्यालय में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने17 हैंड ग्रेनेड फेंके थे। आधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। जब तक जवान होश संभालते कईयों की जान जा चुकी थी। उसके बाद सेना और आतंकवादियों के बीच 6 घंटे तक मुठभेड़ चली और चारों पाकिस्तानी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया।