
JK Terrorist Killed : भारतीय सशस्त्र बलों ने कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। कुलगाम के सामनों गांव में चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अभी भी तीन आतंकियों सुरक्षा बलों के घेरे के अंदर होने की खबर आ रही है। ऐसा है तो इस महीने की यह सबसे बड़ी मुठभेड़ बनी है।
भारतीय सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के सामनों गांव में होने की खबर थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल 34 के नेतृत्व में जब तलाशी अभियान गांव में चलाया गया तो आतंकियों ने घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके भारतीय सेना ने आतंकियों को घेर लिया व गोलीबारी शुरू कर दी। कुलगाम से आ रही है खबर के मुताबिक आतंकियों मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बुधवार को उरी में मारे गए दो आतंकी
इससे पहले बुधवार को एलओसी पर भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उरी में हुई इस कार्रवाई में पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। दोनों ही आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से बहुत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था।
Published on:
16 Nov 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
