27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करते हुए दो आतंकी ढेर,पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे आतंकी

Jammu And Kashmir: भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी साजिश नाकाम कर दी है। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मंडी इलाके में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Army Killed Two Terrorists In Poonch Jammu And Kashmir Infiltration bid foiled LOC

Encounter in Jammu And Kashmir : भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी साजिश नाकाम कर दी है। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मंडी इलाके में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के मंडी इलाके में इन दो आतंकियों को नियंत्रण रेखा पार करते हुए देख लिया गया था। इसके बाद तुरंत हीभारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इन्हें घेर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें :CM योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई भारतीय सेना में बने सूबेदार मेजर

आतंकी नियंत्रण रेखा पार करने में बाद जंगल में आ चुके थे। जंगलों में खुद को सैन्य बलों से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद फिर जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को तुरंत ही मार गिराया गया। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। आतंकी के पास बड़ी मात्रा में गोला बारूद और युद्धक सामग्री बरामद हुई है।

4 सितंबर को भी भारतीय सेना ने रियासी के तुली इलाके में दो आतंकियों को घेर कर मार गिराया था। जी 20 सम्मेलन से पहले पाकिस्तान लगातार ही आतंकी घुसपैठ करा रहा है। अपनी आतंकी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसके कारण भले ही पूरी दुनिया में उसकी नाक कट रही है। भले ही उसकी भत्र्सना हो रही है।

यह भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर में एक आतंकी ढेर