1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK : गुलमर्ग में जवान शहीद, राजौरी में आईईडी बरामद

Indian Army : भारतीय सेना ने राजौरी के हयातपुर-मंजाकोट में हुई इस बरामदगी में एक वायरलेस सेट, एक टेप रिकॉर्डर, 23 राउंड एके गोलियां भी बरामद की गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jk_indian_army.png

Indian Army : भारतीय सेना ने राजौरी दहलाने की कोशिश नाकाम कर दी है। भारतीय सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मंजाकोट में चार टिफिन बम बरामद किया है। इसमें आईईडी लगाई गई थी। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है। राजौरी के हयातपुर-मंजाकोट में हुई इस बरामदगी में एक वायरलेस सेट, एक टेप रिकॉर्डर, 23 राउंड एके गोलियां भी बरामद की गई हैं।

भारतीय सेना प्रमुख ने भी कहा है कि राजौरी और पुंछ इलाके की हालत बेहतर नहीं है। पुंछ में बुधवर को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास तीन पैकेट में बंद ढाई किलो मादक पदार्थ जब्त किए गया। इसके मंगलवार को कुपवाड़ा में एलओसी के पास से हथियार और नशीले पदार्थ भी बरामद किया गया।

गुलमर्ग में जवान शहीद
उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है। 18 राष्ट्रीय राइफल का यह जवान एक पोस्ट पर सेवा दे रहा था। वहीं से एक खाई में गिर गया। इसके कारण इस जवान की मौत गई। जवान का नाम गुरप्रीत सिंह है।