24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

POK में घुसा भारतीय सेना का UAV, पाकिस्तानी सेना में मचा हड़कंप, हॉटलाइन पर हुई दोनों देशों की बात

Mini-UAV inadvertently drifts into PoK : सुबह साढ़े 9 बजे भारतीय सेना का एक UAV पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तकनीकी खराबी के कारण गिर गया। इसके बाद पूरी पाकिस्तानी सेना दहशत में आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

Indian Army’s UAV Develops Snag Drifts Into PoK : पाकिस्तान के निकियाल सेक्टर में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। भारतीय सेना का मिनी ड्रोन (Unmanned Aerial Vehicle - UAV) पाकिस्तान के इस सेक्टर में घुस गया। इसके बाद पाकिस्तान की पूरी सेना अलर्ट मोड पर आ गई। भारतीय सेना ने जब हॉटलाइन पर पाकिस्तान की सेना से बात की और बताया कि तकनीकी खामी की वजह से भारतीय UAV सीमा को पार कर गया तो जाकर पाकिस्तानी खेमें के सांस में सांस आई।

पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना के तकनीकी UAV को POK में बरामद कर लिया है। भारतीय सेना ने इसे हॉटलाइन पर बातचीत कर वापस मांगा है। भारतीय सेना ने बताया है कि करीब सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर तकनीकी खराबी के कारण उनका एक यूएवी जम्मू-कश्मीर के रजौरी सेक्टर में बिंबर गली क्षेत्र के ठीक सामने पाक अधिकृत कश्मीर के नकियाल सेक्टर में चला गया।

UAV पर तकनीकी खामी के कारण नियंत्रण नहीं रखा जा सका। वह एक प्रशिक्षण मिशन पर था। अब इसे पाकिस्तानी सेना से वापस मांगा गया है। भारतीय सेना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पाकिस्तान से इस ड्रोन को लौटाने के लिए संदेश भेजा दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि इस UAV को आइडिया फोर्ज तैयार किया है। यह एक का SWITCH यूएवी था। यह एक फिक्स्ड विंग ड्रोन हैं और अत्याधिक उंचाई में पूरी तरह से यह कारगर है।