
भारतीय तटरक्षकों ने केरल में बेपोर के निकट समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली ईरान की एक नौका जब्त कर उस पर सवार भारतीय चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में लिया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तटरक्षक पोत और विमानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस नौका की घेराबंदी कर इसे पकड़ा।
भारतीय तटरक्षकों ने रविवार को इस नौका को जब्त करने के बाद इसकी तलाशी ली जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस नौका के जरिए किसी तरह की देश विरोधी गतिविधि को तो अंजाम नहीं दिया जा रहा था। आरंभिक जांच में पता चला कि नौका का मालिक ईरान का है और उसने तमिलनाडु से कुछ भारतीय मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए ठेके पर रखा था। उसने इन सभी को ईरान का वीजा भी दिलाया था।
भारतीय मछुआरों ने आरोप लगाया कि नौका के मालिक ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और उनका पासपोर्ट जब्त कर उन्हें बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि वे सभी इस नौका में ईरान से जान बचाकर आये हैं। जब्त की गई नौका को मामले में आगे की जांच के लिए कोच्चि ले जाया गया है।
Updated on:
08 May 2024 12:08 am
Published on:
07 May 2024 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
