
Illegal Indian Immigrants: पीएम मोदी (PM Modi) की दो दिवसीय US यात्रा पूरी हो गई है। शनिवार को रात अमेरिका से अमृतसर पहुंचे निर्वासितों (Deportation) में शामिल दलजीत सिंह ने रविवार को दावा किया कि यात्रा के दौरान उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें बांध दी गईं। सिंह ने होशियारपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे पैरों में जंजीरें बांध दी गईं और हाथों में हथकड़ी भी लगा दी गई।"
पंजाब के होशियारपुर जिले के कुराला कलां गांव के मूल निवासी सिंह उन 116 अवैध भारतीय प्रवासियों में शामिल थे, जिन्हें शनिवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे अमेरिकी विमान से वापस लाया गया। एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि उन्हें 'donki route' से ले जाया गया - जो अमेरिका में प्रवेश करने के लिए प्रवासियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक अवैध और जोखिम भरा मार्ग है।
सिंह की पत्नी कमलप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को एक ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया, जिसने उन्हें अमेरिका के लिए सीधी उड़ान का वादा किया था। रात करीब 11.35 बजे उतरा सी-17 विमान भारतीयों का दूसरा जत्था था जिसे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत वापस भेजा था।
Updated on:
16 Feb 2025 02:09 pm
Published on:
16 Feb 2025 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
