मिशन 'ऑपरेशन गंगा' के तहत ना सिर्फ भारतीय नागरिक बल्कि उनके पालतू जानवर भी सुरक्षित भारत लौट रहे हैं। अपने पालतू डॉग के साथ दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट पर आ रही फ्लाइट में अब ये नजारा देखने को मिल रहा है, जहां लोग अपने साथ अपने बेजुबान साथी को भी सुरक्षित लेकर आ रहे हैं।
जंग के बीच फूट-फूट कर रो रहे रूसी सैनिक, बिना बताए पुतिन ने जंग की आग में झोंका
तनुजा ने मीडिया से बात में कहा कि, वह विमान में सवार होने से पहले अपने कुत्ते सिंदू को एक कार में यूक्रेन के सीमावर्ती इलाके से लेकर आई। तनुजा ने बताया कि, शुरुआत में यूक्रेनी अधिकारियों ने मुझे अपने पालतू जानवर को लाने की अनुमति नहीं दी, लेकिन जब मैंने उन्हें लिखित रूप में यह बताने के लिए कहा कि पालतू जानवरों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, तब आखिरकार उन्होंने अनुमति दे दी।
🇮🇳#OperationGanga is bringing back not just humans but their 4-legged friends as well.
— PIB India (@PIB_India) March 4, 2022
Here's Indian student Rishabh who has safely arrived back, with 'Malibu'.👇@Dept_of_AHD had issued a special advisory allowing Indian nationals to bring along their pets from #Ukraine pic.twitter.com/Uk0fXSEbZX
मालिबू के बिना ऋषभ ने आने से किया था इनकार
ऋषभ कौशिक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले हैं। वह खार्किव के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे हैं। ऋषभ की मानें तो मालिबू को साथ लाना इतना आसान नहीं था। उसे भारत लाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इन समस्याओं का जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया था। उन्होंने सरकार से एनओसी की अनुमति देने का आग्रह किया था। दरअसल ऋषभ ने पहले मालिबू के बिना आने से ही इनकार कर दिया था। लेकिन जब उसे इजाजत मिली तो भारत अपने साथी के साथ लौट आए।
जारी हुई थी एडवाइजरी
दरअसल हाल में भारतीय नागरिकों को अपने पालतू जानवरों को साथ लाने की अनुमति देने के लिए विभाग की ओर से अहम एडवाइजरी जारी की गई थी।एक ज्ञापन आया था जिसमें कहा गया था कि पालतू जानवरों और यहां तक कि आवारा जानवरों को भी अब बिना एनओसी के अनुमति दी जा रही है।