
Indian Navy : हिंद महासागर में भारतीय नौ सेना की ताकत और बढ़ गई है। चीन हो या पाकिस्तान कोई भी समुंदर में भारत को चुनौती नहीं दे सकता है। भारतीय नौसेना को एक और बार्ज नौका शुक्रवार को मिली। इस नौका में गोला बारूद, टॉरपीडो और मिसाइल से सुसज्जित तीसरी बार्ज नौका शुक्रवार को लॉन्च की गई। इससे भारतीय नौसेना की शक्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इससे नौसेना को समुद्री घाटों और बाहरी बंदरगाहों पर सामान तथा गोला-बारूद को लाने-ले जाने और उतारने की सुविधा परिचालन गति को बढ़ाएगी।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इसे मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत मेसर्स सूर्य दीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ठाणे ने तैयार किया है। इसके साथ ही 11 एक्स गोला बारूद से सुसज्जित टॉरपीडो सह मिसाइल बार्ज लंबी-संकरी नौका के निर्माण तथा वितरण का लक्ष्य पूरा हो गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए कार्य करने वाले शिपयार्ड ने दो बार्ज नौकाओं को सफलतापूर्वक तैयार करके भारतीय नौसेना को सौंपा है। इन लंबी-संकरी नौकाओं का निर्माण इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के वर्गीकरण नियमों के अंतर्गत किया जा रहा है।
Published on:
27 Oct 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
