
Indian Railway New Rule: पूरे दिन भर में करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते है। ट्रेन में सफर करना काफी किफायती होता है इसलिए ज्यादातर लोग जब ट्रेन से जाते हैं। कई बार टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वेटिंग में टिकट मिलती है और कई लोग इस वेटिंग टिकट को लेकर के ही सफर करने लगते हैं। अब वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने नियम कड़े कर दिए हैं। अगर आप जरा सी भी गलती करते हैं तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
भारतीय रेलवे में दो तरह से रिजर्वेशन होते हैं। एक ऑनलाइन और एक ऑफलाइन, अगर कोई ऑनलाइन टिकट बुक करवाता है और टिकट वेटिंग में चली जाती है। तो फिर वह टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाती है. लेकिन अगर कोई यात्री ऑफलाइन टिकट बुक करवाता है और टिकट वेटिंग में चली जाती है। तो वह वेटिंग टिकट कैंसिल नहीं होती। अब अगर यात्री वेटिंग टिकट लेकर सफर करता है तो उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है और टीटीई (TTE) चाहे तो ऐसे यात्रियों को अगले स्टेशन से पर ट्रेन से उतार भी सकता है।
अगर आपके पास वेटिंग का टिकट है तो आप इसके साथ रिजर्वेशन कोच में सफर नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। आप वेटिंग का टिकट लेकर जनरल कोच में सफर कर सकते हैं।
Published on:
20 Sept 2024 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
