21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: वेटिंग में सफर करना पड़ सकता है भारी, जान लें रेलवे के बदले हुए नियम

Indian Railway: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और कभी रिजर्वेशन ना मिलने पर वेटिंग में ही सफर पर निकल जाते हो तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है क्योंकि हाल ही में इंडियन रेलवे ने वेटिंग टिकट में बड़े बदलाव किये हैं। आइए जानते हैं कौनसे हैं नए नियम।

less than 1 minute read
Google source verification

Indian Railway New Rule: पूरे दिन भर में करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते है। ट्रेन में सफर करना काफी किफायती होता है इसलिए ज्यादातर लोग जब ट्रेन से जाते हैं। कई बार टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वेटिंग में टिकट मिलती है और कई लोग इस वेटिंग टिकट को लेकर के ही सफर करने लगते हैं। अब वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने नियम कड़े कर दिए हैं। अगर आप जरा सी भी गलती करते हैं तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

भारतीय रेलवे में दो तरह से रिजर्वेशन होते हैं। एक ऑनलाइन और एक ऑफलाइन, अगर कोई ऑनलाइन टिकट बुक करवाता है और टिकट वेटिंग में चली जाती है। तो फिर वह टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाती है. लेकिन अगर कोई यात्री ऑफलाइन टिकट बुक करवाता है और टिकट वेटिंग में चली जाती है। तो वह वेटिंग टिकट कैंसिल नहीं होती। अब अगर यात्री वेटिंग टिकट लेकर सफर करता है तो उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है और टीटीई (TTE) चाहे तो ऐसे यात्रियों को अगले स्टेशन से पर ट्रेन से उतार भी सकता है।

अगर आपके पास वेटिंग का टिकट है तो आप इसके साथ रिजर्वेशन कोच में सफर नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। आप वेटिंग का टिकट लेकर जनरल कोच में सफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Supreme Court का यूट्यूब चैनल किया हैक, क्रिप्टो करेंसी का वीडियो किया अपलोड