22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways का इस राज्य के रेल यात्रियों को एक और बड़ा तोहफा, देश में कहीं आने-जाने की टेंशन खत्म

Indian Railways ने जम्मू-कश्मीर वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब यहां खासकर कश्मीर के बाशिंदों को रेल यात्रा की सहूलियत होगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 06, 2025

SRINAGAR, JUN 6 (UNI):- Vande Bharat Express adorned with flowers, ready to be flagged off by Prime Minister Narendra Modi, set to connect Katra to Srinagar, in Katra on Friday. UNI PHOTO-24U

Indian Railways ने जम्मू-कश्मीर वासियों को श्रीनगर तक वंदेभारत का तोहफा देने के बाद एक और सरप्राइज दिया है। रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए Jammu Tawi की हैसियत बढ़ा दी है। अब जम्मूतवी भारतीय रेल के नए डिविजन Jammu Railway Division का हेडक्वार्टर होगा। यह बदलाव 1 जून 2025 से लागू कर दिया गया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी कर दिया है।

फिरोजपुर डिविजन से कुछ सेक्शन हुए ट्रांसफर

सचिव अरुणा नायर के मुताबिक नया जम्मू डिविजन बनने के बाद फिरोजपुर डिविजन के कुछ रेलवे स्टेशन का अधिकार क्षेत्र हस्तांतरित कर दिया गया है। Northern Railway का हिस्सा बने जम्मू डिविजन को पठानकोट-जम्म-शहीद कैपटेन तुषार महाजन-श्रीनगर-बारामूला के 423 किमी सेक्शन का अधिकार फिरोजपुर डिविजन से मिल गया है। इसी तरह भोगपुर सिरवाल से पठानकोट का 87 किमी का सेक्शन जम्मू डिविजन के हवाले किया गया है। पठानकोट से जोगिंदर नगर का 164 किमी क्षेत्र का सेक्शन भी इसमें शामिल है।

यह भी पढें- कटरा से श्रीनगर इतने घंटे में पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन, ऐसे करें टिकट बुक, जानिए स्टॉपेज और रूट

पीएम ने आज किया उद्घाटन

भारतीय रेल ने नया डिविजन शुरू करने का प्रस्ताव पहले किया था ताकि कश्मीर तक ब्रोड गेज कनेक्टिविटी शुरू की जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला लिंक किया। यह डिविजन बनने के बाद Indian Railways के देशभर में 69 हो गए हैं, जो 17 जोन में फैले हैं।

क्या होगा फायदा

नया जम्मू डिविजन बनने से इस क्षेत्र में नई नौकरियां आएंगी। इंफ्रा बूस्ट होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जो पूरे राज्य की ग्रोथ में मददगार साबित होगा। 742.1 किमी के जम्मू रेलवे डिविजन से कश्मीर का नेटवर्क देश के अन्य हिस्से से जुड़ गया है। Northern Railways में यह डिविजन छठा है, जो अंबाला, दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर के बाद जुड़ा है।