
IRCTC North-East Discovery Tour
नई दिल्ली. रेल मंत्रालय और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) लिमिटेड के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के अनएक्सप्लोर्ड जगहों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी’ टूर संचालित कर रहा है। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से यह विशेष रूप से आयोजित किए जाने वाला टूर 16 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। इस टूर में असम के गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड के कोहिमा और दीमापुर तथा मेघालय के शिलांग और चेरापूंजी शहर शामिल हैं, जिनका 15 दिनों इस टूर के जरिए दीदार किया जाएगा।
सिर्फ शाकाहारी भोजन
इस टूर में संबंधित श्रेणी में ट्रेन यात्रा, वातानुकूलित होटलों में रात्रि प्रवास, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की सैर, यात्रा बीमा, टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा इसमें सभी आवश्यक स्वास्थ्य निवारक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Published on:
02 Nov 2023 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
