5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति उत्सव में टिकटों की टेंशन खत्म! चलेंगी 266 स्‍पेशल ट्रेन, जानिए कहां-कहां चलेंगी ट्रेनें

Indian Railway Special Train: भारतीय रेलवे ने त्योहार सीजन में ट्रेनों की भीड़-भाड़ से निपटने के लिए अभी से कमर कस ली है। सेंट्रल रेलवे गणेश चतुर्थी के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि यात्रियों की भींड को कम करने के लिए 266 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway Special Train

Indian Railway Special Train

Ganpati Special Trains: अगस्त के महीने में त्योहार सीजन शुरू होने जा रहा है। नाग पंचमी, हरियाली तीज, रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहार मनाएंगे जाएंगे। फेस्टिव सीजन में हर कोई अपने घर जाना चाहता है ताकि ये इन त्योहार को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया जा सके। इन फेस्टिव सीजन में टिकटों की टेंशन सबसे ज्यादा होती है। त्योहार सीजन में ट्रेनों की भीड़-भाड़ से निपटने के लिए रेलवे ने अभी से कमर कस ली है। गांवों से शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सके, इसके लिए भारतीय रेलवे गणेश उत्सव पर 266 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है।

पश्चिम रेलवे भी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

पश्चिम रेलवे भी गणेश उत्सव के मौके पर कुछ विशेष ट्रनों को संचालन करेगा। इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ये ट्रेनें 14 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच चलाई जाएगी। रेलवे ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए कुल 40 विशेष ट्रेनें चलान की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- भारी परेशानीः IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे लोग, रेलवे ने दिया ये अपडेट