
NIA Arrest: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी सलमान रहमान खान को अफ्रीकी देश रवांडा से प्रत्यर्पित कर सीबीआइ भारत ले आई है। उस पर बेंगलूरु में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स को फंड और हथियार मुहैया कराने का आरोप है। सलमान के प्रत्यर्पण अभियान को गोपनीय रखा गया। प्रत्यर्पण के लिए सीबीआइ के ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और किगाली में इंटरपोल के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के साथ मिलकर काम किया।
एनआइए ने सलमान रहमान खान के खिलाफ आपराधिक साजिश, आतंकवादी संगठन का सदस्य होने के साथ शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से जुड़े अपराधों के मामले दर्ज किए हैं। उस पर आपराधिक साजिश रचने, पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा की सदस्यता रखने और आतंकी अभियानों के लिए सामग्री मुहैया कराने का आरोप है।
सलमान खान के खिलाफ एनआइए ने 2023 में आम्र्स एक्ट और आतंकवाद से जुड़ी अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। सीबीआइ के अनुरोध पर इंटरपोल ने इस साल दो अगस्त को उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। एजेंसियों से यह पता चलने पर कि वह रवांडा में छिपा हुआ है, सीबीआइ की टीम रवांडा पहुंच गई।
Updated on:
29 Nov 2024 07:48 am
Published on:
29 Nov 2024 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
