Kamal Kaur Death: पंजाब के बठिंडा में एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इंस्टाग्राम पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से मशहूर कंचन कुमारी की लाश बुधवार देर रात एक कार में सड़ी-गली हालत में बरामद हुई। यह कार बठिंडा-चंडीगढ़ राजमार्ग पर भुच्चो कलां में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी थी। कार से तेज बदबू आने की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, कमल कौर की लाश कार के अंदर संदिग्ध हालात में मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उनकी मौत कुछ दिन पहले हो चुकी थी, क्योंकि शव पूरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी सामने आया है कि कमल कौर को उनके इंस्टाग्राम पर अश्लील और विवादित रील्स पोस्ट करने के लिए धमकियां मिल चुकी थीं।
सोशल मीडिया पर कमल कौर के 3.86 लाख फॉलोअर्स थे, और वह अपनी बोल्ड और विवादास्पद वीडियो कंटेंट के लिए जानी जाती थीं। करीब सात महीने पहले कुख्यात आतंकी अर्श डल्ला ने कथित तौर पर कमल कौर को उनके कंटेंट के लिए जान से मारने की धमकी दी थी। यह धमकी उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर थी, जिन्हें कुछ लोग अश्लील मानते थे। पुलिस इस धमकी के पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं उनकी हत्या का यह मामला उससे जुड़ा तो नहीं।
बठिंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार के मालिक की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा, कमल कौर के सोशल मीडिया अकाउंट्स और उनके हाल के कॉन्टैक्ट्स की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनकी मौत हत्या थी, आत्महत्या थी, या फिर किसी अन्य कारण से हुई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना से बठिंडा और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि एक लोकप्रिय सोशल मीडिया हस्ती की लाश इतने भयावह तरीके से मिली। कमल कौर के फॉलोअर्स भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जहां कुछ लोग उनकी मौत पर शोक जता रहे हैं, तो कुछ इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने की मांग कर रहे हैं।
Published on:
12 Jun 2025 02:21 pm