28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Day Of Yoga: 2015 से अब तक योगा दिवस की ये रही हैं थीम, जानिए PM मोदी ने कहां-कहां किया है योग

देश और दुनिया में 8वां अतंरराष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी योग दिवस पर योग कर इसके महत्व को साझा किया। 2015 से शुरू हुए इस इंटरनेशनल योग डे की अलग-अलग थीम रही है। यही नहीं पीएम मोदी भी हर वर्ष इस दिन योग कर देश और दुनिया को इसके फायदे बताते हैं।

3 min read
Google source verification
International Day Of Yoga Theme From 2015 Know Where Has PM Modi Done Yoga

International Day Of Yoga Theme From 2015 Know Where Has PM Modi Done Yoga

दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन की एक और खासियत होती है, ये दिन साल का सबसे लंबा दिन होगा। इसे ग्रीष्मकालीन क्रांति दिवस भी कहा जाता है। कोरोना महामारी की वजह से दो साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया नहीं जा सका। लेकिन इस बार एक बार फिर इस दिन दुनियाभर में योग दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है। योग दिवस का सबसे पहले प्रस्ताव पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में दिया था। संयुक्त राष्ट्र ने उसी साल ये फैसला किया कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि 2015 से शुरू हुए योग दिवस की हर वर्ष अलग-अलग थीम होती है। यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन पर योग कर दुनिया को इसके महत्व से रूबरू करवाते हैं।

इस वर्ष की थीम 'मानवता के लिए योग'
हर वर्ष योग दिवस पर अलग-अलग थीम रही है, इस वर्ष की बात करें तो योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ रखी गई है। कोरोना काल के चलते दो वर्षों से योग दिवस नहीं मनाया जा सका। यही वजह है कि इस बार की थीम को मानवता के लिए समर्पित किया गया है।

यह भी पढ़ें - International Yoga Day 2022: पीएम मोदी मैसूरू पैलेस में कर रहे योगासन, कहा- निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है योग

कर्नाटक के मैसुरु में पीएम मोदी ने किया योग
पीएम मोदी योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसुरु शहर में योग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, निरोग शरीर के लिए यह बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के हर कोने से योग की गूंज सुनाई दे रही है। यह जीवन का आधार बन गया है।

2015: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत वर्ष 2015 से की गई। इस वर्ष पहली बार योग दिवस दुनियाभर में मनाया गया। पहले साल के योग दिवस की थीम ‘सद्भाव और शांति के लिए योग’ रखी गई थी। वहीं पहले योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर हजारों लोगों के साथ योग किया था।

2016: इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘युवाओं को कनेक्ट करें’ रखी गई थी। दरअसल सरकार बनाने के बाद से ही पीएम मोदी का युवाओं पर फोकस बढ़ गया था। यही वजह है कि इस दिवस को युवाओं के समर्पित किया गया।
वहीं पीएम मोदी ने इस वर्ष योग दिवस के मौके पर हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में योग किया। उनके साथ तब 30,000 लोगों ने योग किया था।

2017: इस साल योग दिवस की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तत्कालीन गवर्नर और सीएम योगी के साथ योग किया था।

2018: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटरनेशनल योग डे पर खास थीम रखी गई। इस वर्ष की थीम थी ‘शांति के लिए योग’। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

2019: इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर हार्ट’ रखा गई थी। योग के जरिए दिल को किस तरह मजबूत किया जाए, इस पर सारा जोर रहा। पीएम मोदी इस साल झारखंड की राजधानी रांची में समारोह में शामिल हुए थे।

2020: कोविड महामारी के चलते इस साल योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया जा सका। ऐसे में थीम को ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ रखा गया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल ही देश के नाम संदेश देते हुए कहा था कि 'जो हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है।'

2021: इस वर्ष योग दिवस पर कोरोना का साया ही रहा। कोरोना के चलते इस साल भी सार्वजनिक तौर पर योग दिवस नहीं मनाया जा सका। थीम की बात करें तो इस वर्ष ‘योग फॉर वेलनेस’ रखा गया। वहीं पीएम मोदी ने वर्चुअली ही देश को योग का महत्व समझाया।

यह भी पढ़ें - International Yoga Day 2022: 'मानवता के लिए योग' थीम पर मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस