12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day 2024: पीएम मोदी ने योग दिवस से 10 दिन पहले शेयर किए योग करते हुए खुद का वीडियो, दिया फिट रहने का मैसेज

Yoga with Modi: हर साल 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2024) के रुप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया पर अपने योग के वीडियो शेयर करते हुए लोगों को योग करने और फिट रहने का मैसेज दिया-

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi Yoga day video photos

Yoga with Modi: हर साल 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2024) के रुप में मनाया जाता है। योग दिवस के जरिए लोगों को अपनी दिनचर्या में योग अपनाने और फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी बीच पीएम मोदी ने पदभार ग्रहण अपने कार्यकाल के अगले दिन यानी आज सोशल मीडिया पर अपने योग के वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब से दस दिनों बाद दुनिया 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2024) को मनाएगी। इसमें एकता और सद्भाव का जश्न मनाने वाली एक कालातीत प्रथा का जश्न मनाया जाएगा।

योग ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर समग्र कल्याण की खोज में दुनिया भर में लाखों लोगों को एकजुट किया है। जैसे-जैसे हम इस वर्ष के योग दिवस के करीब आ रहे हैं, योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना और दूसरों को भी इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है। योग शांति का अभयारण्य प्रदान करता है, जो हमें शांति और धैर्य के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाता है।

पीएम मोदी ने योग के वीडियो शेयर कर लिखा जैसे-जैसे योग दिवस नजदीक आ रहा है, मैं वीडियो का एक सेट शेयर कर रहा हूं जो विभिन्न आसन और उनके लाभों पर मार्गदर्शन प्रदान करेगा। मुझे आशा है कि यह आप सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करेगा।