
देश में इंटरनेट यूजर्स बढक़र हुए 82 करोड़
Internet Users in India: भारत में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स (active internet users) की संख्या बढक़र 82 करोड़ हो गई है। इसका मतलब है कि देश के 55 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं 86 फीसदी इंटनेट यूजर्स (70.7 करोड़) ओटीटी (OTT) ऑडियो-वीडियो सर्विसेज का आनंद लेते हैं। यह खुलासा 2023 में इंटरनेट यूजर्स को लेकर जारी एक रिपोर्ट में किया गया। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI), मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी कांतार ने संयुक्त रूप से 'इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट-2023’ तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट का इस्तेमाल गैर-पारंपरिक उपकरणों (स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट, ब्लू-रे) के कारण बढ़ा है। देश में 2021-23 के बीच इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के लिए देशभर के 90,000 घरों में सर्वे किया गया।
गांवों में तेजी से बढ़ी यूजर्स की संख्या
आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 53 प्रतिशत लोग (44.2 करोड़) इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। देश में इंटरनेट की पहुंच आठ फीसदी की दर से बढ़ी है। झारखंड में 46 प्रतिशत (12 फीसदी वृद्धि दर) और बिहार में 37 प्रतिशत (17 फीसदी वृद्धि दर) इंटरनेट यूजर्स बढ़े हैं।
टीवी से ज्यादा इंटरनेट डिवाइस का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के मुकाबले इंटरनेट डिवाइसेज के जरिए ज्यादा लोग वीडियो कंटेंट तक पहुंच रहे हैं। टीवी से 18.1 करोड़ और इंटरनेट डिवाइसेज से 20.8 करोड़ लोग वीडियो कंटेंट देख रहे हैं। सोशल मीडिया से 57.5 करोड़ यूजर्स वीडियो कंटेंट देख रहे हैं। कम्युनिकेशन के लिए 62.1 करोड़ यूजर्स इंटनेट का इस्तेमाल करते हैं।
Published on:
28 Feb 2024 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
