10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPS Sadanand: अखबार हॉकर से IPS सदानंद वसंत बने अब NIA के नए चीफ, 26/11 के आतंकियों से किया था मुकाबला

IPS Sadanand : महाराष्ट्र आतंकरोधी दल (ATS) के प्रमुख IPS सदानंद वसंत को देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का प्रमुख (NIA DG) बनाया गया है। आर्थिक अपराध की दुनिया के माहिर अधिकारी अब आतंकियों से देश की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ips_sadanand_vasant_from_newspaper_hawker_now_becomes_the_new_chief_of_nia_had_fought_with_the_terrorists_in_mumbai_attack_.png

IPS Sadanand: महाराष्ट्र आतंकरोधी दल (ATS) के प्रमुख IPS सदानंद वसंत को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया मुखिया बनाया है। दो बार 2005 और 2009 में राष्ट्रीय पुलिस पदक से सम्मानित वसंत 1991 बैच के अधिकारी हैं। 26/11 को हुए मुंबई आतंकी हमले में इन्होंने बहादुरी और अपनी समझ से कई लोंगों की जिंदगियां बचाई थी।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले वसंत ने पुणे विश्वविद्यालय से डाक्टरेट की डिग्री ली है। नौकरी के दौरान ही उन्होंने 2005-06 में हम्फ्री फैलोशिप प्राप्त की और ‘आर्थिक अपराध और संगठित अपराध और इसकी प्रकृति’ जैसे विषयों का अध्ययन किया। IPS सदानंद वसंत ने ICAI कॉस्ट अकाउंटेंट्स की डिग्री ली है। बसंत सीआरपीएफ में आईजी और मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं।

वसंत का बचपन तंगहाली में बिता। आर्थिक स्थिति सही नहीं थी और पिता का साया भी जल्द ही सिर से उठ गया। मां ने बड़ी मुश्किलों से पाला। इसी तंगहाली में उन्होंने पढ़ाई की। वह स्कूल जाने से पहले पुणे की पुलिस लाइन में अखबार डाला करते थे। यहीं से पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा बलवती हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह लाइब्रेरी में काम करने लगे और यहीं की पुस्तकों से यूपीएससी की पढ़ाई की। इसके बाद 1991 में उन्होंने वह आईपीएस बन गए।