
IRCTC Indian Railway BOB Rupay Credit Card to get cheaper ac tickets
भारतीय रेलवे (Indian Railway ) लगातार अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अपडेट करती रहती है। कोरोना काल में भी रेलवे ने यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए लगातार कदम उठाए। दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे से बड़ी तादाद में रोजाना यात्री सफर करते हैं। अगर आप भी अक्सर रेल से यात्रा करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय रेलवे की कैटरिंग और टिकटिंग इकाई यानी IRCTC ने अपने यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) लॉन्च किया है। इस कार्ड के जरिए ना सिर्फ सस्ती टिकट मिलेगी बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
रोजाना 6 करोड़ से ज्यादा टिकट होती है बुक
हर दिन Irctc की वेबसाइट पर करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा लोग रेलवे टिकट बुक करते हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए NPCI और BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ मिलकर Credit Card लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें - रेलवे की नई गाइडलाइन जारी अगर नहीं पढ़ा तो होगा भारी नुकसान
इन यात्रियों को ज्यादा फायदा
आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक आईआरसीटीसी BOB Rupey कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के जरिए खासकर उन लोगों को फायदा होगा, जो भारतीय रेलवे में लगातार यात्रा करते हैं।
क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
- सस्ता एसी टिकटः क्रेडिट कार्ड से आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए आप टिकट बुक करते हैं तो आपको सस्ता एसी टिकट मिलेगा।
- इसके तहत CC, EC, 1AC, 2AC या 3AC बुकिंग करने वालो को 40 रिवॉर्ड पॉइंट (per Rs 100 spent) का फायदा मिलेगा।
- सभी ट्रेन टिकट बुकिंग पर एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क छूट की भी सुविधा मिलेगी।
- क्रेडिट कार्ड जारी होने के 45 दिन के अंदर 1,000 रुपए या उससे ज्यादा की सिंगल खरीदारी करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट भी दिया जाएगा।
ये भी हैं फायदे
- रेलवे लाउंज में कार्ड होल्डर पार्टनर हर साल चार कॉम्प्लीमेंट्री विजिट भी कर सकेंगे।
- इस कार्ड का उपयोग JCB नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेशनल मर्चेंट्स और एटीएम में लेनदेन करने के लिए भी हो सकेगा।
- इस कार्ड के इस्तेमाल पर किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर चार रिवॉर्ड पॉइंट (per Rs 100 spent) और अन्य कैटेगरी पर दो रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे।
- कार्डहोल्डर्स पार्टनर रेलवे लाउंज में हर साल चार कॉम्प्लीमेंट्री विजिट भी कर सकेंगे।
- भारत में सभी पेट्रोल पंपों पर एक फीसदी ईंधन सरचार्ज की छूट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें , देखें- लिस्ट
Published on:
22 Feb 2022 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
