1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईशान किशन के दोहरे शतक पर पटना में जश्न, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दी बधाई

Ishan Kishan Double Century: बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन के घर पटना में जश्न का माहौल है। पटना में उनके घर के बाहर ईशान- बिहार के शान के नारे लगाते हुए कई प्रशंसक जुटे। दूसरी ओर बिहार और झारखंड के सीएम ने भी ट्वीट कर ईशान को बधाई दी है।

2 min read
Google source verification
ishan_kishan.jpg

Ishan Kishan Double Century Celebration in Patna CM Nitish Kumar also congratulated

Ishan Kishan Double Century: भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने नया इतिहास रच दिया। ईशान किशन ने 131 गेंदों का सामना करने हुए 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से शानदार 210 रनों की पारी खेली। वो भारत की ओर से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे और दुनिया के छठे बल्लेबाज बने। ईशान से पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने डबल सेंचूरी मारी है। ईशान के इस डबल धमाल से बिहार में जश्न का माहौल है। ईशान मूलरूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। जहां उनके घर पर इस समय जश्न का माहौल है। ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय और मां सुचिता सिंह को लोग बधाई दे रहे हैं।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस उपलब्धि के लिए ईशान किशन को बधाई दी है। किशन की इस लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर भारत ने न केवल 409 रन बनाए बल्कि बांग्लादेश को 227 रनों से हराने में भी कामयाबी हासिल की। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वो वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।


ईशान किशन की इस शानदार पारी के बाद पटना स्थित उनके घर पर जश्न जैसा माहौल है। ईशान किशन के दोहरा शतक मारते वैसे ही रिश्तेदार सहित लोग घर तक पहुंच गए। उनके माता-पिता को बधाई देने लगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पत्र जारी कर बधाई दी है। सीएम ने लिखा कि ईशान के इस प्रदर्शन पर बिहार समेत पूरा देश गर्व कर रहा है। इससे बिहार के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।


बेटे की इस शानदार उपलब्धि पर ईशान के पिता ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है। मुझे गर्व है कि मैं उसका पिता हूं। मेरे साथ-साथ ये पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। मैं चाहता हूं कि वह इंडिया की जीत में हमेशा अपना कंट्रीब्यूशन दे। जब भी उसे मौका मिलेगा वह अपना 100% देगा। हम उम्मीद करेंगे कि आगे भी वो क्रिकेट के माध्यम से बिहार-झारखंड का और भारत का नाम रौशन करता रहे।


ईशान किशन के दोहरे शतक बना कर इतिहास रचने के बाद दादी पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा ने कहा कि आज मेरा पोते ने कमाल की पारी खेली है। इस पारी ने भारत का नाम रौशन किया है। ईशान ने ना सिर्फ नवादा, बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है।

पटना में ईशान के घर पर उनके माता-पिता ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बदाई दी। दूसरी ओर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें - ईशान किशन ने रचा इतिहास, तूफानी बल्लेबाजी से एक साथ तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड