2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल के हवाई हमले में मारा गया आतंकी संगठन हमास का वित्तमंत्री अबू शमाला

Israel Palestine Conflict : फिलीस्तीन से बहुत बड़ी खबर आ रही है। इजराइली वायुसेना ने आतंकी संगठन हमास के वित्त मंत्री अबू शमाला को मार गिराया है।

2 min read
Google source verification
israel_air_force_killed_hamas_finance_mnister_jawadbu_shamla_israel_palestine_war.png


Israel Palestine Conflict : फिलीस्तीन से बहुत बड़ी खबर आ रही है। इजराइली वायुसेना ने आतंकी संगठन हमास के वित्त मंत्री अबू शमाला को मार गिराया है। हमास राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य अबू अहमद ज़कारिया मुअम्मर भी इजराइली वायुसेना में मारे गए हैं। इजरायल और हमास की इस लड़ाई में इजरायल के करीब 900 नागरिकों के मारे जाने की खबर है। वहीं इजरायल की वायुसेना ने पूरे गाजा इलाके को नेस्तेनाबूत कर दिया है। हमास ने अभी भी 130 से अधिक इजरायली नागरिक बंधक बना रखे हैं।


वहीं गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों 800 के करीब पहुंच गई है। करीब चार हजार से अधिक लोग घायल हैं। इजरायली वायु सेना ने गाजा की सबसे बेहतरीन कालोनी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इजरायल ने कहा है कि युद्ध हमास ने शुरू किया है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे। इजरायल की सेना ने कई इलाकों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है और करीब 1500 आतंकियों के शव इजरायल के क्षेत्र में पाए गए हैं।

नौसेना कमांडर भी हिरासत में
इजरायली सेना ने जवाबी हमले के पहले ही दिन आतंकी संगठन हमास के नौसेना प्रमुख को हिरासत में ले लिया था। नौ सेना प्रमुख मुहम्मद अबु अली ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था। हमले के पहले ही दिन ही इजरायली वायु सेना ने हमास के उस ठिकाने पर हमला किया था जहां से हमास हमले का संचालन कर रहा था।

यह भी पढ़ें :हमास हमले में कैसे फेल हुई मोसाद, आयरन डोम हुआ बर्बाद, जानिए 10 बड़े कारण

यह भी पढ़ें :ये है हमास का वो काना कमांडर जिसने रची इजरायल पर हमले की साजिश