20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel के NSA का कबूलनामा “मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई”, ईरान पर लगाए गंभीर आरोप

Israel NSA: इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई है।

2 min read
Google source verification
 Israel nsa tjachi hanegbi confesses mistake in intelligence assessment


इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से करीब 4500 लोगों की जाने जा चुकी है। इस बीच इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने खुफिया विभाग की नाकामी को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मुझसे खुफिया आकलन में गलतियां हुई हैं, जिससे देश-दुनिया आश्चर्य चकित हैे। इसके साथ ही इजरायल ने ईरान पर हमास को फडिंग करने का आरोप लगाया है।

मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई- तजाची हानेग्बी

इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई है। इतने बड़े हमले की जानकारी न होना खुफिया आकलन करने वाले हर कर्मचारी की गलती है। हमारी गलती के कारण देश-दुनिया आश्चर्य चकित है। हमें विश्वास है कि हमास ने इस्राइल के साथ 2021 वाले युद्ध से कुछ सबक सीखा होगा।”

खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख ने उठाए थे सवाल

इससे पहले, इस्रायली सैन्य खुफिया विभाग में फिलिस्तीनी विभाग के पूर्व प्रमुख माइकल मिलस्टीन ने कहा था कि इस्राइली बंधको को गाजा में कहां रखा गया है, जिसकी जानकारी निकालने में इस्राइली खुफिया एजेंसी फेल हो गईं। इससे आगे के लिए चुनौतियां खड़ीं हो गईं। हालांकि, गाजा पट्टी छोटा इलाका है, जो इस्राइली सुरक्षाबलों के सीमा में है। लेकिन जानकारी के अभाव में अभी पारदर्शिता नहीं है।


इसरायल ने ईरान पर लगाए आरोप

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस्राइली दूत ने ईरान पर हमास को फंडिंग के आरोप लगाए थे। इस्राइली राजदूत ने कहा था कि आतंकी संगठन समूह हमास के अभियानों को ईरान फंड कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि ईरान ही हमास के अभियानों का समर्थन कर रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइली राजदूत के बयान से कुछ देर पहले ही ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा था कि ईरान फिलिस्तीनियों के आत्मरक्षा के अधिकारों का समर्थन करता है।

ये भी पढ़ें: Operation Ajay के तहत भारतीयों को लेकर इजरायल से उड़ा चौथा विमान, विदेश मंत्री ने दी जानकारी