23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gaza Bombing : गाजापट्टी पर इजरायल का हवाई हमला, कैफे में हुई दस की मौत

Hamas Terrorist : इजरायल और हमास के हमले में मौत का तांडव जारी है। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए.

less than 1 minute read
Google source verification
israeli_air_strike.jpg

Big success for israeli army

Hamas Terrorist : इजरायल और हमास के हमले में मौत का तांडव जारी है। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इसके अनुसार शनिवार दोहपर में गाजापट्टी के कई हिस्सों पर इजरायली हवाई हमलों के कारण 29 लोग मारे गए।

गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल में रॉकेट दागे थे। इसके बाद इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया। इसके बाद पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी। इसके बाद में मानवीय सहायता वाले ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी गई। संघर्ष के कारण दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं।