जयराम रमेश का आरोप- भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलने वालों से पूछताछ कर रही IB
नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 09:15:47 pm
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके हुए आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलने वालों से IB पूछताछ कर रही है। इसके लिए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।


Jairam Ramesh's big charge: 'IB quizzing people who met Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने और पहला चरण पूरा करने के एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि IB ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रही है,जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से बातचीत की है। इसके साथ ही जयराम रमेश ने ट्वीट में कहा है कि "जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपीज भी चाहते हैं। यात्रा के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी और शाह(G2) घबराए हुए हैं!"