
Omar Abdullah
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) के लिए गाडिय़ों का काफिला तैयार हो रहा है। यात्रा के दौरान उनकी सुविधा के लिए आठ लग्जरी एसयूवी खरीदी जाएंगी। इस खरीद के लिए तैयारी ऐसे समय शुरू की गई है, जब सरकार बनने के दो महीने बाद भी जम्मू-कश्मीर के विधायकों को सैलरी नहीं मिली है।
परिवहन विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री के आधिकारिक इस्तेमाल के लिए आठ टोयोटा फॉच्र्यूनर एसयूवी की खरीद के लिए 3.04 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें से चार दिल्ली में और दो-दो जम्मू, श्रीनगर में रहेंगी। सरकारी आदेश में कहा गया कि धन का इस्तेमाल सिर्फ एसयूवी की खरीद के लिए किया जाना चाहिए। मौजूदा कर्मचारी वाहनों का प्रबंधन करेंगे। ड्राइवरों के लिए नया पद नहीं बनाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के विधायक अपने पहले वेतन का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखा है। श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद मट्टू ने एक्स पर पोस्ट में तंज किया, मुफ्त बिजली और आरक्षण पर कोई नियम नहीं, लेकिन सीएम के काफिले के लिए लग्जरी गाडिय़ां खरीदी जा रही हैं।
Published on:
26 Dec 2024 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
