7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu Kashmir के CM के लिए गाड़ियों का काफिला तैयार, परिवहन विभाग से मिली इतने करोड़ की मंजूरी

Jammu Kashmir CM: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullaha) की सुविधा के लिए दिल्ली जम्मू और कश्मीर में गाड़ियों की खरीदारी के लिए तीन करोड़ चार लाख रुपये मंजूर किए हैं। इन रुपयों से आठ टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियां खरीदी जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Omar Abdullah

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) के लिए गाडिय़ों का काफिला तैयार हो रहा है। यात्रा के दौरान उनकी सुविधा के लिए आठ लग्जरी एसयूवी खरीदी जाएंगी। इस खरीद के लिए तैयारी ऐसे समय शुरू की गई है, जब सरकार बनने के दो महीने बाद भी जम्मू-कश्मीर के विधायकों को सैलरी नहीं मिली है।

परिवहन विभाग से मिली मंजूरी

परिवहन विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री के आधिकारिक इस्तेमाल के लिए आठ टोयोटा फॉच्र्यूनर एसयूवी की खरीद के लिए 3.04 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें से चार दिल्ली में और दो-दो जम्मू, श्रीनगर में रहेंगी। सरकारी आदेश में कहा गया कि धन का इस्तेमाल सिर्फ एसयूवी की खरीद के लिए किया जाना चाहिए। मौजूदा कर्मचारी वाहनों का प्रबंधन करेंगे। ड्राइवरों के लिए नया पद नहीं बनाया जाएगा।

अटके वेतन के लिए अब स्पीकर को पत्र

जम्मू-कश्मीर के विधायक अपने पहले वेतन का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखा है। श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद मट्टू ने एक्स पर पोस्ट में तंज किया, मुफ्त बिजली और आरक्षण पर कोई नियम नहीं, लेकिन सीएम के काफिले के लिए लग्जरी गाडिय़ां खरीदी जा रही हैं।

ये भी पढ़े: अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्मदिन पर PM Modi ने दी श्रद्धांजलि