
Omar Abdullah
Jammu and Kashmir: नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि एनसी-कांग्रेस सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित करेगी। उमर ने कहा कि हमारे और दिल्ली में अंतर है। दिल्ली कभी पूर्ण राज्य नहीं था और किसी ने दिल्ली को राज्य का दर्जा देने का वादा भी नहीं किया था। इसके विपरीत जम्मू-कश्मीर 2019 से पहले एक राज्य था जिसे अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।
उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री (Amit Shah) और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर में तीन कदम उठाने का वादा किया था जिसमें परिसीमन, चुनाव और राज्य का दर्जा शामिल था। परिसीमन हो चुका है। अब चुनाव भी हो चुके हैं। केवल राज्य का दर्जा बचा है, जिसे बहाल किया जाना चाहिए। उमर ने कहा कि एनसी की गुरुवार को विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद गठबंधन सहयोगियों की बैठक होगी, जिसमें गठबंधन नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद उपराज्यपाल के सामने सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा।
उमर ने उपराज्यपाल को पांच विधायक मनोनीत नहीं करने की सलाह दी है। उमर ने कहा कि उन्हें केवल विपक्ष में बैठने के लिए नामित किया जाएगा, जिससे विवाद होगा। तब फिर हमें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा जबकि, हम केंद्र के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध रखना चाहते हैं। चुनाव जीतने वाले कुछ निर्दलीय पहले से ही हमारे संपर्क में हैं।
Published on:
10 Oct 2024 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
