22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 1 दहशतगर्द मार गिराया गया

बुधवार और गुरुवार की मध्य रात में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के जवानों ने सांबा इलाके में सीजफायर का उल्लघंन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
One terrorist killed in Shopian

One terrorist killed in Shopian

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि में सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेंड़ हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सेना के जवानों ने शोपियां के काथोहलान इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गई टीआरएफ के आतंकी के पास से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।



पाकिस्तान ने किया सीजफायर

इसके अलावा बुधवार और गुरुवार की मध्य रात में जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी रेंजरों ने रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में किसी कारण के फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। समाचार एजेंसी एएनआई को एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि फायरिंग लगभग रात के 2 या 2:30 बजे शुरू हुई। यह घटना लगभग 4 या 5 साल बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने दोहराई है।