
One terrorist killed in Shopian
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि में सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेंड़ हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सेना के जवानों ने शोपियां के काथोहलान इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गई टीआरएफ के आतंकी के पास से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
पाकिस्तान ने किया सीजफायर
इसके अलावा बुधवार और गुरुवार की मध्य रात में जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी रेंजरों ने रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में किसी कारण के फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। समाचार एजेंसी एएनआई को एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि फायरिंग लगभग रात के 2 या 2:30 बजे शुरू हुई। यह घटना लगभग 4 या 5 साल बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने दोहराई है।
Updated on:
09 Nov 2023 08:16 am
Published on:
09 Nov 2023 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
