
Jammu-Kashmir News
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस को अपना निशाना बनाया है। मंगलवार की देर शाम बारामूला जिले में कुछ दहशतगर्दों ने एक हेड कांस्टेबल पर गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुरक्षाबल के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और दहशतगर्दों की तलाश में जुट गई है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने बारामूला के वेलू क्रालपोरा निवासी जेकेपी कर्मी एचसी मोहम्मद डार पर उनके आवास पर गोलीबारी की। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें एसडीएच तंगमार्ग में रेफर किया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।
यूपी के मजदूर की गोली मारकर हत्या
वहीं सोमवार को आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर को अपना निशाना बनाया था। आतंकियों ने पुलवामा में यूपी के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई थी। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की तलाश में जुट हुए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था, ‘आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदूर पर गोलीबारी की, जिसने बाद में उसने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।’
Updated on:
31 Oct 2023 09:18 pm
Published on:
31 Oct 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
