18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारामूला में एक हेड कांस्टेबल शहीद, आतंकियों ने बनाया निशाना, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू - कश्मीर के बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक हेड कांस्टेबल पर गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी है। सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jammu-Kashmir News

Jammu-Kashmir News

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस को अपना निशाना बनाया है। मंगलवार की देर शाम बारामूला जिले में कुछ दहशतगर्दों ने एक हेड कांस्टेबल पर गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुरक्षाबल के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और दहशतगर्दों की तलाश में जुट गई है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने बारामूला के वेलू क्रालपोरा निवासी जेकेपी कर्मी एचसी मोहम्मद डार पर उनके आवास पर गोलीबारी की। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें एसडीएच तंगमार्ग में रेफर किया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।

यूपी के मजदूर की गोली मारकर हत्या

वहीं सोमवार को आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर को अपना निशाना बनाया था। आतंकियों ने पुलवामा में यूपी के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई थी। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की तलाश में जुट हुए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था, ‘आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदूर पर गोलीबारी की, जिसने बाद में उसने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।’