
Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर के जिले डोडा की भद्रवाह तहसील में भारतीय सुरक्षाबलों ने गोला, बारूद और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने एक विशेष सूचना के आधार पर बुधवार को एक विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने सियोज धार में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए यहां से तीन पिस्तौल, नौ मैगजीन और 69 कारतूस बरामद किया।
शोपियां में दो आतंकी ढेर
भारतीय सेना ने मंगलवार को शोपियां के अलीशपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े इन आतंकियों का नाम मरीफत मकबूल और जाजिम फारूख उर्फ अबरार है। इसमें आतंकी अबरार एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।
पाकिस्तान में मारा गया आतंकी
पाकिस्तान में आतंकी शाहिद लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आतंकी लतीफ सितंबर में हुए अनंतनाग कोकरनाग आतंकी हमले का हैंडलर था। इसमें एक कर्नल, एक मेजर, एक डीएसपी और एक जवान शहीद हो गया था। इसके अलावा लतीफ पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले का भी मास्टर माइंड था। यह जम्मू के रास्ते आतंकियों को भारत में भेजने का काम करता था। गोलीबारी में लतीफ का बॉडीगार्ड आतंकी हासिम भी मौके पर मारा गया और एक व्यक्ति और भी घायल हो गया।
Published on:
11 Oct 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
