26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : जम्मू-कश्मीर में तीन दिन बर्फबारी,अब मैदानी इलाकों सताएगी सर्दी

Kashmir, Snow And Rain : पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयन क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक भारी बर्फबारी होने जा रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में सर्दी के रूप में होगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
weather_kashmir_snowfall.png

Weather forecastheavy rain : अब कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार हो जाइए। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयन क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक भारी बर्फबारी होने जा रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में सर्दी के रूप में होगा। पहाड़ी इलाकों से मैदानी इलाकों में आने वली हवाएं ठिठुरन को और भी बढ़ा देंगी। भारतीय मौसम विभाग ने 29 और 30 नवंबर को जम्मू एवं कश्मीर में बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि 29 और 30 नवंबर को बादल छाए रहेंगे। इसके कारण यहां बारिश और बर्फबारी भी होगी। इस समय घाटी में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया है। राजधानी श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री रहा।

गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान माइनस में

देश के सबसे बर्फीले इलाके में गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। पहलगाम में तापमान 1.2 पहुंच गया है। जम्मू में 11.1 डिग्री, बनिहाल में 8.6 डिग्री, बटोटे में 7.9 डिग्री, कटरा में 11 डिग्री और भद्रवाह में 5.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.1 डिग्री नीचे और कारगिल में 0.9 डिग्री दर्ज किया गया।