
पंजाब से गिरफ्तार जसबीर सिंह (photo - ANI)
पंजाब से गिरफ्तार किए गए जासूसी के आरोपी जसबीर सिंह ने पूछताछ के दौरान सुरक्षा एजेंसियों के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जसबीर ने बताया कि भारत में फैले जासूसी नेटवर्क का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान पुलिस का पूर्व सब-इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो है, जो अब यूट्यूब पर एक्टिव एक पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर है।
जसबीर सिंह ने दावा किया कि नासिर ढिल्लो ने ही उसकी मुलाकात लाहौर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों से करवाई थी। इसी दौरान जसबीर की मुलाकात पाकिस्तानी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी करवाई गई, जो करीब 10 दिन तक लाहौर में जसबीर के साथ रही।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, नासिर ढिल्लो भारत से पाकिस्तान जाने वाले यूट्यूब क्रिएटर्स को पहले दानिश नाम के एजेंट से मिलवाता था, जो उन्हें जासूसी के टास्क देता था। एजेंसियों को यह भी आशंका है कि पाकिस्तान पुलिस के सैकड़ों पूर्व अधिकारी इस गुप्त नेटवर्क में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया, यूट्यूब और पर्सनल इंटरैक्शन के जरिए भारतीय नागरिकों को जाल में फंसाते हैं।
यह पूरा रैकेट भारत की सामरिक, सैन्य और खुफिया जानकारियों को निशाना बना रहा है। एजेंसियों ने इस नेटवर्क के विस्तार और अन्य संदिग्धों की जांच तेज कर दी है।
Published on:
07 Jun 2025 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
