Jaya Bachchan Name Controversy: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन कई दिनों से अपने नाम विवाद 'जया अमिताभ बच्चन' (Jaya Amitabh Bachchan) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है।
Jaya Bachchan Name Controversy: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन कई दिनों से अपने नाम विवाद 'जया अमिताभ बच्चन' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है। राज्यसभा के इस वीडियो में जया बच्चन ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में खुद को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसको सुनने के बाद राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और वहां मौजूद सभी सांसद ठहाके लगाकर हंसने लगे। राज्यसभा के सभापति की ओर से उन्हें उनके पति के नाम से पुकारे जाने पर आपत्ति जताने के कुछ दिनों बाद, सांसद जया बच्चन ने सदन में मजाकिया अंदाज में खुद को ‘जया अमिताभ बच्चन’ के नाम से पुकारा। उनके इस मजेदार कमेंट पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की प्रतिक्रिया बेहद मजेदार रही और वे जोर से हंस पड़े। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि जया बच्चन सफेद और नीले रंगी की साड़ी में खुले बालों के साथ खड़ी होती हैं। सभापति जगदीप धनखड़ से उनके लंच के बारे में पूछती हैं, लेकिन इससे पहले वो खुद को ‘जया अमिताभ बच्चन’ के तौर संबोधित करती हैं। जया की इस बात को सुनते ही सभापति और सत्र में मौजूद सभी जयराम रमेश और आप के राघव चड्ढा समेत कई विपक्षी सांसदों ने भी ठहाके लगाने लगते हैं। बता दें कि इसके बाद जया और जगदीप धनखड़ के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हो जाती है।