
JDU leader Gulam Rasool Balyavi says 'har shehar ko Karbala bana denge'
JDU leader Gulam Rasool Balyavi: धार्मिक मसलों पर बिहार के नेताओं के विवादित बयान देने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण, रामचरित मानस नफरत फैलान वाला ग्रंथ जैसे विवादित बयान देने के बाद अब जदयू के एक नेता का विवादित बयान सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व सांसद और नेता गुलाम रसूल बलियावी ने विवादित बयान दिया है। झारखंड के हजारीबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि 'आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना देंगे'। उनके इस बयान पर सियासी पारी फिर हाई हो गया है। भाजपा नेताओं ने गुलाम रसूल बिलायावी के बयान को भड़काऊ बताया है। इधर बयान पर विवाद बढ़ने के बाद बलियावी की सफाई भी सामने आई है। जिसमें वो शहरों को कर्बला बना देंगे वाले बात कहने की पुष्टि की है।
बीजेपी की पूर्व नेता नुपुर शर्मा का भी जिक्र
दरअसल झारखंड के हजारीबाग जिले में कर्बला मैदान में एदारा-ए-शरिया का समाज सुधार अधिवेशन हुआ। इस कार्यक्रम में जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने भी अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान बलियावी ने बीजेपी से निष्कासित नेता नुपुर शर्मा का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे।
हमारे बच्चे प्रदर्शन करें तो उन्हें मार दी जाती है गोलीः बलियावी
भड़काऊ बयान पर विवाद गहराने पर जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने एक समाचार एजेंसी से कहा इस वक्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी समय आतंकवादी के नाम पर उठा सकता है। हमारे बच्चे 18-20 साल की सज़ा काटकर बा-इज्जत बरी हो रहे हैं।कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। हमारे बच्चे अगर प्रदर्शन करने चले जाएं तो गोली मार दी जा रही है।
पैंगबर की इज्जत पर हाथ डालने वालों पर चले देशद्रोह
गुलाम रसूल बलियावी ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि दो क़ानून बनने चाहिए। एक, कि कोई भी व्यक्ति अगर पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और SC/ST एक्ट की तरह एक मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनना चाहिए। इससे पहले हजारीबाग की सभा में बलियावी ने कहा कि खुद को सेकुलर बताने वाली पार्टी ने अभी तक नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की है।
अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार लोकतंत्र के लिए चिंताः जदयू नेता
हजारीबाग के कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह से अत्याचार,अन्याय हो रहा है वो लोकतंत्र के लिए चिन्ता का विषय है। अब समय आ गया है कि मुस्लिम के लिए सेफ्टी एक्ट बने। उन्होंने झारखंड के हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए बलियावी ने कहा आज टोपी, दाढ़ी, मस्जिद और मदरसा निशाने पर है। ऊर्दू दफन हो रही है।
यह भी पढ़ें - 'नफरत की जमीन पर राम मंदिर का हो रहा निर्माण', RJD नेता के बयान से मचा घमासान
झारखंड सरकार पर निशाना, कहा- 22 साल बाद भी मदरसा बोर्ड का गठन नहीं
झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए बलियावी ने कहा कि सेक्यूलर गवर्मेंट चालने वाले को उनकी बिरादरी ने ही उतना वोट नहीं दिया जितना मुसलमानों ने बोरा में भरकर दिया है। इस हुकुमत में उनके बच्चों को एके-47 से मारा गया लेकिन अब तक उस एसपी पर कार्रवाई नहीं की गयी। बच्चों का मुकदमा अब तक वापस नहीं लिया गया। बलियावी ने यह भी कहा कि आज 22 साल बीत गये हैं लेकिन मदरसा बोर्ड का गठन आजतक नहीं हुआ। ऊर्दू टीचर खत्म हो गये।
यह भी पढ़ें - 'रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ', बिहार के शिक्षामंत्री का विवादित बयान
Published on:
20 Jan 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
