21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ‘साइकिल का पैसा मिला? जनता बोली- नहीं, नहीं’, CM हेमंत सोरेन का पब्लिक के सामने हुआ Fact Check

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन गोड्डा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
hemant_soren_11.jpg

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की जीत पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मीडियाकर्मियों ने जब प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने चौकानें वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, "चुनावों में जो जैसी मेहनत करेगा, वैसे ही परिणाम आएंगे। इन नतीजों का क्या असर पड़ेगा, यह तो आने वाले समय बताएगा।" झारखंड में मौजूदा हालात देखते हुए लग रहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए आगे के चुनावों की राह कतई आसान नहीं है। तीन राज्यों में जीत के बाद झारखंड में भाजपा नए उत्साह से लबरेज है। ऐसे में हेमंत सोरेन को लग रहा है कि जीत से उत्साहित भाजपा की ओर से उन पर हमले और तेज होंगे। और उन्हें अकेले इन हमलों का जवाब देना होगा क्योंकि इस चुनौती की घड़ी में इंडिया गठबंधन के दल एकजुट होने के बजाय तितर बितर रहे हैं। इसी बीच के वीडियो हेमंत सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जनता ने उनके सामने ही सरकार द्वारा लाई गयी स्कीम का फैक्ट चेक कर दिया।

जानिए पूरा मामला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहीं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेमंत इस वीडियो में बच्चियों से अपनी सरकार की योजना का लाभ मिलने को लेकर सवाल पूछते दिख रहे हैं। इस पर उनके सामने ही बच्चियों द्वारा लाभ न मिलने की जानकारी दी जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद से बीजेपी सीएम सोरेन पर हमलावर है। बीजेपी ने सोरेन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "झूठी सरकार के खोखले वादों की खुली पोल। झारखंड की बेटियों ने हेमंत सोरेन के सामने ही उनके झूठे वादे की खोली पोल।"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा के पथरगामा में आयोजित कार्यक्रम में बच्चियों से पूछा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना के तहत साइकिल का पैसा आपको मिला कि नहीं? इस पर बच्चियों ने नहीं, नहीं कहकर जवाब दिया। जवाब मिलते ही सीएम ने मंच पर पीछे खड़े अधिकारी से साइकिल का पैसा नहीं मिलने का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि पैसा बच्चियों के खाते में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े: DRDO ओडिशा में करने वाला था मिसाइल टेस्ट, इन नन्हे से जंतुओं ने मिशन को कर दिया नाकाम!

इसके बाद सीएम ने एक फिर बच्चियों से पूछा कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं? इसके जवाब में बच्चियों ने फिर नहीं, नहीं कहकर जवाब दिया। बता दें कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य की योग्य किशोरियों के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह उन्मूलन, स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े: यहां अब 5 लाख रुपए तक कर सकेंगे UPI Transaction, RBI का बड़ा फैसला!