7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jharkhand Election Result: झारखंड में JMM-Congress-RJD के बीच 6+4+1 के तहत तय हुआ सरकार बनाने का फॉर्मूला, जानें डिटेल

Jharkhand Election Result: हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ 28 नवंबर को रांची में लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) समेत इंडिया ब्लॉक को मिली बंपर जीत के बाद अब सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ 28 नवंबर को रांची में लेंगे। वहीं इंडिया ब्लॉकने मंत्री बनाने का फॉर्मूला भी तय कर दिया है। इसके तहत जेएमएम को 6, कांग्रेस को 4 और आरजेडी को 1 मंत्री पद मिलेगा। सीपीएम माले ने मंत्री पद मांगा तो उसे भी 1 मंत्री पद दिया जा सकता है।

हेमंत को चुना नेता

दरअसल, झारखंड जेएएम को 34, कांग्रेस को 16, आरजेडी को 4 और सीपीएम माले को 2 सीटों मिली हैं। नतीजों के बाद विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने पहले सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब 28 नवंबर को सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।

खरगे समेत कई नेता हो सकते हैं शामिल

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, फारूख अब्दुल्ला, सीएम उमर अब्दुल्ला समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं।