16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था पति,​ प्रेमी संग मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम

कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला (Photo- IANS)

Crime News: झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी बबिता देवी, उसके प्रेमी अजय पासवान और चचेरे भाई अनिकेत पासवान को गिरफ्तार किया है। यह निर्मम हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी।

खेल मैदान में मिला शव

मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के विरसोडीह पंचायत अंतर्गत जमकट्टी गांव के सिंगारडीह खेल मैदान से गोवर्धन साव का शव बरामद हुआ। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जो पत्थर से कुचलने का संकेत दे रहे थे। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स व लोकेशन के आधार पर अजय पासवान को हिरासत में लिया।

अवैध संबंध और साजिश

पूछताछ में अजय ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसका बबिता देवी के साथ अवैध संबंध था। बबिता ने शिकायत की थी कि गोवर्धन शराब पीकर उसकी पिटाई करता था। इससे तंग आकर बबिता, अजय और अनिकेत ने मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के तहत गोवर्धन को खेल मैदान बुलाया गया, जहां उसे पत्थर से कुचलकर मार डाला गया।

पुलिस की कार्रवाई

अजय के कबूलनामे के बाद पुलिस ने बबिता और अनिकेत को भी गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से बरामद पत्थर और अन्य सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इलाके में सनसनी

इस हत्याकांड ने स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।