scriptJK CASO: जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट, कठुआ में दिखे संदिग्ध आतंकी | JK: High alert in Jammu and Kashmir, suspected terrorists seen in Kathua | Patrika News
राष्ट्रीय

JK CASO: जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट, कठुआ में दिखे संदिग्ध आतंकी

JK CASO: अनंतनाग और शोपियां में आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर हाईअलर्ट पर है। शनिवार को भाजपा नेता की हत्या और राजस्थान के दो पर्यटकों पर गोलीबारी के बाद स्थिति गंभीर है।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 01:37 pm

Anand Mani Tripathi

JK CASO: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सीमावर्ती इलाके में संदिग्धों के देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर तरनाह नाला पुल के पास उस इलाके की घेराबंदी कर दी है जहां तीन संदिग्धों के देखे जाने की जानकारी मिली थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने दावा किया था कि उन्होंने शनिवार देर रात तीन संदिग्धों को हथियारों के साथ इस इलाके में देखा था। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल तुरंत सक्रिय हो गये और इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

Hindi News/ National News / JK CASO: जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट, कठुआ में दिखे संदिग्ध आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो