Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK: आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा, विधायकों ने एक दूसरे को जमकर मारे लात-घूंसे

Jammu and Kashmir Assembly: इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद, भाजपा विधायकों और सत्ता दल के विधायकों के बीच झड़प हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। विधायकों ने सदन में हाथापाई की और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक और इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा शुरू हुआ। इसके बाद विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बैनर दिखाए जाने पर आपत्ति जताई। विवाद के तुरंत बाद मार्शलों ने हस्तक्षेप किया और लड़ रहे विधायकों को अलग किया।

रविंदर रैना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस बीच, भाजपा के विपक्षी नेताओं ने स्पीकर पर विधायक खुर्शीद अहमद का पक्ष लेने का आरोप लगाया। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने एनसी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के हाथ पाकिस्तान के साथ, कांग्रेस के हाथ आतंकवादियों के साथ।" इससे पहले बुधवार को भी विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर ऐसी ही स्थिति सामने आई थी।

उपमुख्यमंत्री ने पेश किया था बहाल करने का प्रस्ताव

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को रद्द कर दिया था। इससे नाराज भाजपा सदस्यों ने प्रस्ताव की प्रतियां फाड़ दीं और टुकड़ों को सदन के वेल में फेंक दिया। हंगामे के बीच शेख खुर्शीद ने वेल में जाने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा मार्शलों ने उन्हें रोक दिया। एनसी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित करने के लिए नारे लगाए।