21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Joshimath के लिए बढ़ेगी अब मुश्किलें, मौसम विभाग का 19-24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Joshimath Weather Updates जोशीमठ का मौसम लगातार बिगड रहा है। जोशीमठ मौसम अपडेट्स के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 19-24 जनवरी के चार दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पर आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि, बारिश होने की स्थिति की प्रशासन और सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। पर फिर भी अलर्ट रहें।

2 min read
Google source verification
joshimath_weather_updates.jpg

Joshimath के लिए बढ़ेगी अब मुश्किलें, मौसम विभाग का 19-24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड का जोशीमठ भू धंसाव की वजह से परेशानियों में है। इस वक्त जोशीमठ में राहत कार्य चल रहा है। पर इस राहत कार्य के लिए मौसम एक बड़ा बाधक बन कर उभर रहा है। इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने जोशीमठ प्रशासन की चिंताओं और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले चार दिन 19, 20, 23 और 24 जनवरी को जोशीमठ समेत चमोली, पिथौरागढ़ आदि शहरों में जोरदार बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। ये चार दिन जोशीमठ के लिए बेहद कठिन गुजरने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि, इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से मौसम के पैटर्न में बदलाव की संभावना है।

जोशीमठ के लिए ये चार दिन खतरनाक

मीटियोराजिकल सेंटर देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, 19 और 20 जनवरी को बारिश तथा 23 और 24 जनवरी को बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार, प्रशासन और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहना होगा।

बारिश होने की स्थिति की तैयारी पूरी - आपदा प्रबंधन सचिव

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहाकि, बारिश होने की स्थिति में भी हमने तैयारी कर ली है। जोशीमठ के 4 वार्ड पूरी तरह असुरक्षित घोषित किए गए हैं। शेष वार्ड आंशिक रूप से प्रभावित हैं। कई संस्थाएं अपनी जांच कर रही हैं। हम जल्द ही फाइनल रिपोर्ट लेकर आएंगे।

3000 परिवारों को राहत पैकेज जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाकि, हिमालयन राज्य में एक के बाद एक भूस्खलन और दरारों से प्रभावित करीब तीन हजार परिवारों के लिए राहत पैकेज जारी कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़े - जोशीमठ भू-धंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा-हाईकोर्ट में करें गुहार

यह भी पढ़े - जोशीमठ का मौसम बदला, बारिश हुई तो बढ़ेगा खतरा प्रशासन चिंतित, अमित शाह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक