पंजाब में PM की रैली रद्द होने पर नड्डा ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- चन्नी ने नहीं उठाया फोन
चंडीगढ़ पंजाबPublished: Jan 05, 2022 04:58:28 pm
पीएम मोदी (PM Modi) की पंजाब (Punjab) में रैली रद्द हो गई है। इसपर जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ट्विटर पर लिखा, "पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आगामी विधान सभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हर संभव कोशिश की।प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया।"


PM Modi in Punjab
आज प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले थे परंतु सुरक्षा में हुई चूक और भारी बरसात के कारण रैली रद्द करनी पड़ी। पीएम मोदी पंजाब की जनता को 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाले थे, परंतु ऐसा नहीं हो सका। पीएम मोदी की रैली इस तरह से रद्द किये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को लताड़ा है। नड्डा ने ट्वीट कर बताया कैसे पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनका फोन तक नहीं उठाया और जानबूझकर इस रैली को रद्द करने के प्रयास किये।