पंच परमेश्वर सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कांग्रेस, समाजवादी, कम्युनिस्ट पार्टी पर साधा निशाना, कहा- जनसंघ के बाद सभी पार्टियों के बदले विचार
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में पंच परमेश्वर सम्मेलन में कांग्रेस, समाजवादी, कम्युनिस्ट, आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी जनसंघ के रूप में उत्पत्ति 1950 के दशक में हुई। तब से सारी पार्टियों के आचार, विचार, तौर-तरीके और सोच बदल गई। समाजवादी समाजवादी नहीं रहे, कम्युनिस्ट कम्युनिस्ट नहीं रहे और इंडियन नेशनल कांग्रेस ना इंडियन ना नेशनल ना ही कांग्रेस रह गई। बस भाई बहन की पार्टी बन गई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक पार्टियां इतनी बड़ी संख्या में जनसभा नहीं कर पाती हैं, उतनी हमारे यहां कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो जाता है। बड़े राजनीतिक दल का दावा करने वाली पार्टियां रामलीला मैदान में जनसभा नहीं कर पाती और BJP का कार्यकर्ता सम्मेलन यहां होता है।